
श्री नन्द लाल शर्मा
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
भारत सरकार द्वारा श्री नन्द लाल शर्मा को दिनांक 01 दिसंबर,2017 से एसजेवीएन लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है I इससे पहले श्री शर्मा दिनांक 22 मार्च,2011 से कंपनी के निदेशक (कार्मिक) के पद पर आसीन थे I श्री शर्मा ने जुलाई,2008 में
कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में एसजेवीएन में पदभार ग्रहण किया था I एसजेवीएन में पदभार ग्रहण करने से पूर्व इन्होंने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं के एक अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रदान की I प्रशासनिक सेवाओं के अपने सेवाकाल के दौरान इन्होंने हिमाचल
प्रदेश सरकार में विभिन्न मुख्य प्रशासनिक पदों यथा डीसी चम्बा के सहायक कमीश्नर, एसडीएम, मुख्यमंत्री के उप सचिव, सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, भू-अधिग्रहण समाहर्ता मंडी एवं शिमला, विशेष सचिव (जीएडी), निदेशक, आयुर्वेद तथा हिमाचल प्रदेश सरकार
के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) के रूप में कार्य किया है I
श्री शर्मा एमबीए तथा एमएससी डिग्री धारक हैं I इनके पास राज्य सरकार में प्रशासन के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 28 वर्षों का व्यापक अनुभव है I एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) के रूप में इनके पास कार्मिक, प्रशासन, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन, विधि,
सीएसआर, प्रापण आदि सहित मानव संसाधन कार्यों का समग्र प्रभार था I श्री शर्मा एसजेवीएन फाऊंडेशन के अध्यक्ष थे, जो कंपनी की सीएसआर योजनाओं की आयोजना एवं कार्यान्वयन के लिए जिम्मेवार है I एसजेवीएन में उनके नेतृत्व में एसजेवीएन के विज़न, मिशन और उद्देश्यों
के पुनः अवलोकन सहित प्रबंधन बदलाव और रणनीतिक मानव संसाधन, एसजेवीएन में विभिन्न अभिनव मानव संसाधन रणनीतियों के क्रियान्वयन के माध्यम से परिलक्षित हुए हैं I उन्होंने कंपनी के श्रेष्ठ निष्पादन तथा इसके व्यापारिक योजना की पुनर्रचना में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई है I उनके विज़न के अनुसार संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बैलेंस स्कोर कार्ड के प्रभावी कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप गत पांच वर्षों के लिए सर्वोत्तम एमओयू रेटिंग प्राप्त हुई है I