32वें स्थापना दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन
मई 12, 2019

एसजेवीएन
ने
अपनी
स्थापना
के
32वें
वर्ष
के
अवसर
पर
आयोजित
विभिन्न
कार्यक्रमों
की
शुरूआत
में
आज
शिमला
में
"ऊर्जा
बचाओ
पर्यावरण
बचाओ”
का
संदेश सर्वसाधारण
तक
पहुंचाने
के
लिए
एक
मिनी
मैराथन
का
आयोजन
किया
।
जिसमें
एसजेवीएन
के
कर्मचारियों
और
उनके
परिजनों
ने
बढ
चढ
कर
हिस्सा
लिया।
यह
मिनी
मैराथन
हिमाचल
प्रदेश
सचिवालय
भवन
छोटा
शिमला
से
होटल
पीटर
हॉफ
तक
माल
रोड
होते
हुए
गुजरी
।
गन्तव्य
स्थल
पर
अन्य
सांस्कृतिक
प्रतियेगिताएं
तथा
रस्सा
कस्सी एवं
म्यूजिकल
चेयर
भी
आयोजित
की
गई।
इस
अवसर
पर
निगम
के
अध्यक्ष
एवं
प्रबंध
निदेशक
श्री
नंद
लाल
शर्मा,
निदेशक
वित्त
श्री
अमरजीत
सिंह
बिंद्रा,
निदेशक
विद्युत
श्री
राकेश
कुमार
बंसल,
निदेशक
कार्मिक
श्रीमति
गीता
कपूर
तथा
मुख्य
सतर्कता
अधिकारी
श्री
श्याम
सिंह
नेगी
ने
अन्य
वरिष्ठ
अधिकारियों
एवं
कर्मचारियों
सहित
भाग
लिया
।
इस
संदर्भ
में
विदित
रहे
कि
एसजेवीएन
की
स्थापना
24 मई
1988 को
की
गई
थी
।
15
वर्ष
तक
के
लडकों
की
मैराथन
में
अनुभव
शर्मा
ने
प्रथम,
भानू
ने
द्वितिय
तथा
अभिमन्यु
नेगी
ने
तृतीय
स्थान
प्राप्त
किया
।
15 वर्ष
तक
की
ही
आयु
वर्ग
की
लडकियों
में
इषिता
नेगी
ने
प्रथम,
गरिमा
गुप्ता
ने
द्वितीय
तथा
अनाहिता
कपूर
ने
तृतीय
पुरस्कार
हासिल
किया
।
15
से
55 वर्ष
महिला
वर्ग
में
आस्था
शर्मा
को
प्रथम,
परिधी
गुप्ता
को
द्वितीय
तथा
श्रुति
मारवाह
को
तृतीय
पुरस्कार
से
नवाजा
गया
।
इस
आयु
वर्ग
के
पुरूषों
में
श्री
वेद
प्रकाश
शर्मा
ने
प्रथम,
श्री
पुष्कर
शर्मा
ने
द्वितीय
तथा
श्री
मनीष
चौहान
ने
तृतीय
स्थान
प्राप्त
किया
।
55
वर्ष
से
उपर
आयु
वर्ग
में
सुखदेव
शर्मा
ने
प्रथम,
जोगेन्दर
शर्मा
ने
द्वितीय
तथा
आर
पी
गुलेरिया
ने
तृतीय
पुरस्कार
प्राप्त
किया
।
हिमपेस्को
कर्मचारियों
के
पुरूष
वर्ग
में
आषीश
ने
प्रथम,
जगत
राम
ने
द्वितीय
तथा
अमर
चंद
ने
तृतीय
पुरस्कार
हासिल
किया,
इन्हीं
कर्मचारियों
के
महिला
वर्ग
में
मीनाक्षी
गोस्वामी
ने
प्रथम,
श्रुति
शांडिल
ने
द्वितीय
तथा
उषा
देवी
ने
तृतीय
स्थान
प्राप्त
किया
।
इन
सभी
वर्गों
में
प्रथम
पुरस्कार
रूपये
5000,
द्वितीय
पुरस्कार
रूपये
4000 तथा
तृतीय
पुरस्कार
रूपये
3000 था
।
इसके
अतिरिक्त
सभी
वर्गों
में
एक
एक
हजार
के
छ
सांत्वना
पुरस्कार
भी
दिए
गए
।
इस
अवसर
पर
ऊर्जा
बचाओ
पर्यावरण
बचाओ
की
विषय
वस्तु
पर
विभिन्न
विभागों
की
टीमों
द्वारा
शानदार
प्रस्तुतियां
भी
दी
गई
।
इस
प्रतियोगिता
में
वित्त
विभाग
की
टीम
ने
रूपये 25000
का
प्रथम
पुरस्कार
प्राप्त
किया
जबकि
रूपये 20000
का
द्वितीय
पुरस्कार
मानव
संसाधन
की
टीम
ने
जीता
और
रूपये 15000
का
तीसरा
पुरस्कार
सिविल
डिजाइन
की
टीम
द्वारा
हासिल
किया
गया
।
पुरस्कार
वितरण
निगम
के
अध्यक्ष
एवं
प्रबंध
निदेशक,
श्री
नंद
लाल
शर्मा,
अन्य
निदेशकगण
तथा
मुख्य
सतर्कता
अधिकारी
द्वारा
किया
गया
।