हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में चिनाब नदी पर स्थित 138 मेगावाट की प्रस्तावित क्षमता के साथ बर्दांग जल विद्युत परियोजना को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 09.08.2019 को आवंटित किया गया था। दिनांक 25.09.2019 को हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ टेम्पलेट समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
परियोजना क्षमता को बढ़ाकर 175 मेगावाट किया गया। सीईए में छह प्रारंभिक अध्याय प्रस्तुत किए गए। सीईए के साथ पहली परामर्श बैठक 06.11.2020 को आयोजित हुई । वर्तमान में परियोजना पूर्व-डीपीआर चरण में है।