हिमाचल प्रदेश में चिनाब नदी पर स्थित 267 मेगावाट की प्रस्तावित क्षमता वाली सच खास जलविद्युत परियोजना को दिनांक 05.01.2021 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित किया गया था।
परियोजना क्षमता को बढ़ाकर 287 मेगावाट किया गया है। सीईए में 06.01.2022 को पहली परामर्श बैठक आयोजित हुई । वर्तमान में परियोजना पूर्व डीपीआर चरण में है।