सरकार नेपाल सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से नेपाल में 679 मेगावाट की लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना दिनांक 29.01.2021 को आवंटित की है। यह परियोजना पूर्वी नेपाल के संखुवासभा और भोजपुर जिलों में मौजूदा अरुण -3 एचईपी के डाउनस्ट्रीम अरुण नदी पर स्थित है। आईबीएन, नेपाल सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर दिनांक 11.07.2021 को किया गया है।
दिनांक 31.10.2021 को नेपाल सरकार को प्रस्तुत डीपीआर दिनांक 31.03.2022 को स्वीकृत की गयी । दिनांक 19.11.2021 को सीईए में डीपीआर प्रस्तुत की गयी जिसका सीईए द्वारा तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन दिनांक 31.10.2022 को किया गया है ।