47.6 मेगावाट क्षमता की खिरवीरे पवन विद्युत परियोजना महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अकोले ताल्लुका के खिरवीरे/कोंभालने गांव में स्थित है। यह परियोजना प्रत्येक 850 केडब्ल्यू क्षमता वाली 56 पवन विद्युत जनरेटरों (डब्ल्यूईजी) से युक्त है। पूरी परियोजना दिनांक 20.05.2014 को कमीशन की गई।
जीबीआई योजना लाभ:
खिरवीरे पवन विद्युत परियोजना की सभी 56 डब्ल्यूईजी को उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (जीबीआई) के लिए इरेडा के साथ पंजीकृत किया गया है।