50 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ सादला पवन ऊर्जा परियोजना गुजरात राज्य में सुरेन्द्रनगर जिले के मूली तालुका के सादला गांव में अवस्थित है । परियोजना 25 विंड इलेक्ट्रिक जनरेटरों से युक्त है ।
ईपीसी संविदा मैसर्स इनोक्स विंड लि. को ईपीसी मोड पर अवार्ड की गई थी । ईपीसी संविदा की कुल लागत 330.00 करोड़ रूपए है तथा 10 वर्षों के लिए प्रचालन और रखरखाव अनुबंध के लिए 41.77 करोड़ रूपए हैं ।
सभी 25 डब्ल्यूईजी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सभी इकाइयांGEDA से प्रमाणन के बाद वाणिज्यिक प्रचालनाधीन हैं। 19 इकाइयों (38 मेगावाट) के लिए दिनांक 30.01.2018 को और 6 इकाइयों(12 मेगावाट) के लिए दिनांक 30.03.2019 को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (जीयूवीएनएल) के साथ पीपीए हस्ताक्षरित किए गए हैं।