ग्राम परासन, तहसील कलपी, जिला जालौन (उ.प्र.) में 75 मेगावाट के परासन सौर ऊर्जा स्टेशन को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (UPNEDA) द्वारा दिनांक 17.05.2021 को आवंटित किया गया था। दिनांक 16.06.2021 को यूपीपीसीएल के साथ पीपीए को हस्ताक्षर किए गया। स्टेशन को दिनांक 22.10.2022 से सिंक्रनाइज़ किया गया और दिनांक 22.11.2022 से वाणिज्यिक प्रचालनाधीन हैं।