परियोजना को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) द्वारा 26.03.2021 को आवंटित किया गया था। पॉवर खरीद करार पर 23.04.2021 को जीयूवीएनएल के साथ ₹ 2.21 के टैरिफ पर हस्ताक्षर किए गए थे। परियोजना के निष्पादन एवं संचालन एवं अनुरक्षण हेतु मैसर्स रेफेक्स एनर्जी लिमिटेड को दिनांक 06.05.2021 को कार्य प्रदान किया गया। अनुबंध समझौते पर 20.09.2021 को हस्ताक्षर किए गए। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।