एसजेवीएन लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जिसकी स्थापना 24 मई,1988 को भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में की गई थी । एसजेवीएन अब एक सूचीबद्ध कंपनी है जिसमें उसके शेयरहोल्डर पैटर्न के तहत भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जनता का क्रमशः 55.00% , 26.85% एवं 18.15% का इक्विटी अंशदान शामिल है । एसजेवीएन की मौजूदा भुगतान की गई पूंजी तथा अधिकृत शेयर पूंजी क्रमशः 3929.80 करोड़ तथा 7000 करोड़ रूपए है । एसजेवीएन की कुल पूंजी दिनांक 31.03.2024 को 14030.28 करोड़ रूपए है ।
एक परियोजना और एक राज्य (यानी हिमाचल प्रदेश में भारत के सबसे बड़े 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन) से शुरुआत करते हुए, कंपनी ने कुल 2467 मेगावाट की स्थापित क्षमता तथा 123 किमी ट्रांसमिशन लाइन समेत कुल चौदह परियोजनाओं की कमीशनिंग कर ली है । एसजेवीएन वर्तमान में भारत के पड़ोसी देश जैसे नेपाल के अलावा भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, ओडिशा, मिजोरम तथा मध्य प्रदेश में विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन कर रहा है ।
ट्रांसमिशन परियोजना पोर्टफोलियो:
एसजेवीएन ने पावर ग्रिड, आईएलएंडएफएस तथा नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के साथ संयुक्त उपक्रम- क्रॉस बार्डर पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (सीपीटीसी) में 19.02.2016 को सुरसंद (भारत-नेपाल सीमा) तथा मुजफ्फरपुर के मध्य 86 सीकेएम 400 केवी डबल सर्किट इंडो-नेपाल क्रॉस बार्डर पावर ट्रांसमिशन कॉरिडोर को कमीशन किया I इसे भारत एवं नेपाल के माननीय प्रधानमंत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से 20.02.2016 को दोनों राष्ट्रों को समर्पित किया गया था I उपरोक्त के अलावा, कंपनी भारत-नेपाल सीमा पर इसकी 900 मेगावाट की अरुण-3 परियोजना के लिए 217 कि.मी. की 400 केवी डबल सर्किट एसोसिएटिड ट्रांसमिशन लाईन, अरुण -3 एचईपी पॉट हेड यार्ड से बथनाहा तक के कार्यान्वयन में लगी हुई है।
नेपाल में 900 मेगावाट की अरुण-3 परियोजना और संबद्ध पारेषण प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए नेपाल में स्थापित पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी I
669 मेगावाट की लोअर अरुण परियोजना के लिए नेपाल में स्थापित पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी I
एसजेवीएन थर्मल प्रा. लिमिटेड (एस टी पी एल)
बिहार में 1320 मेगावाट की बक्सर ताप विद्युत परियोजना के निष्पादन के लिए स्थापित पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी I
एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी
लिमिटेड (एस जी ई एल)
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में क्षमता वृद्धि के लिए पूर्ण
स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी ।
भारत और नेपाल सीमा पर सुरसंड से मुजफ्फरपुर, 86 किलोमीटर लंबी, 400 केवी डी/सी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण तथा अनुरक्षण के लिए क्रमशः आईईडीसीएल, पावर ग्रिड, एसजेवीएन एवं एनईए के क्रमशः 38%, 26%, 26% और 10% में इक्विटी भागीदारी से युक्त एक संयुक्त उपक्रम है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की कुल आय 2833.56 करोड़ रुपए तथा कर पश्चात
अर्जित लाभ 908.40 करोड़ रुपए था I
भारत सरकार ने एसजेवीएन लिमिटेड को 30 अगस्त 2024 को प्रतिष्ठित 'नवरत्न' का दर्जा प्रदान किया है I
सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए, गुणात्म क एवं मात्रात्मिक दोनों मानकों को पूरा करने पर एसजेवीएन को 2008 में शेड्यूल 'ए' पीएसयू के रूप में अपग्रेड किया गया I