एक विद्युत उत्‍पादन कंपनी से एसजेवीएन ने अन्‍य कंपनियों के साथ भागीदारी में क्रॉस बार्डर इंडो-नेपाल पारेषण लाईन डालने के साथ विद्युत पारेषण के क्षेत्र में भी प्रवेश किया है।  ट्रांसमिशन लाईन के भारतीय किनारे की ओर मुजफ्फरपुर से टीएलपी नेपाल कनेक्‍शन बिन्‍दु तक 128 कि.मी. लंबी टि्वन मूस 400 केवी की डी/सी लाईन की स्‍थापना के लिए इस उद्देश्‍य हेतु गठित क्रॉस बार्डर ट्रांसमिशन लाईन के भारतीय भाग (89 कि.मी. लंबी) के निष्‍पादन के लिए एसजेवीएन एक भागीदार तथा परामर्शक है।  यह महत्‍वपूर्ण पारेषण लाईन नेपाल से भारत के लिए विद्युत निकासी में सहायता करेगी।  यह लाईन नेपाल में 900 मेगावाट की अरुण-।।। परियोजना जिसे एसजेवीएन निष्‍पादित कर रहा है से विद्युत निकासी में भी सहायता करेगी।

Banner

400 केवी, डी / सी क्रॉस सीमा ट्रांसमिशन लाइन

Banner

बथनाहा नेपाल को 900 मेगावाट अरुण III परियोजना से बिजली की निकासी के लिए 400 केवी डीसी ट्रांसमिशन लाइन